मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर की तरह अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक लगाने का निर्णय लिया जाए - मंदिर महासंघ की मांग
मुंबई। मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हर भक्त को दर्शन के बाद भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद स्वरूप उनके माथे पर तिलक लगाने का सराहनीय निर्णय मंदिर प्रशासन ने लिया है. महाराष्ट्र मंदिर महासंघ इस निर्णय की सराहना करता है. महासंघ ने राज्य के अन्य मंदिरों के ट्रस्टी और मंदिर प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि वे इसी प्रकार श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक लगाने का निर्णय लें, ऐसी जानकारी मंदिर महासंघ के राष्ट्रीय संगठक सुनील घनवट ने दिया. घनवट ने बताया कि हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का विशेष आध्यात्मिक महत्व है. माथे पर तिलक लगाने से भक्त को उस देवता की शक्ति और चेतना का लाभ मिलता है और उस देवता के प्रति भक्तिभाव भी बढता है. मंदिर महासंघ ने कहा है कि श्री सिद्धिविनायक मंदिर की इस पहल से प्रेरित होकर अन्य सभी मंदिर इसका अनुकरण करेंगे, ऐसी आशा है।