कार्यकर्ताओं, नागरिकों, महिलाओं का अपमान करने वाले विधायक को घर बैठाएं

बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव होगा- सुप्रियाताई सुले

कार्यकर्ताओं, नागरिकों, महिलाओं का अपमान करने वाले विधायक को घर बैठाएं



नवी मुंबई। 151 बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार संदीप नाईक के प्रचार के लिए गुरुवार शाम नेरुल के रामलीला मैदान में विराट जनसभा संपन्न हुई. इस ऐतिहासिक जनसभा में मौजूद भीड़ ने जैसे संदीप नाईक की आगामी जीत की गवाही दी. इस दौरान राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष  जयंत पाटील, सांसद सुप्रियाताई सुले, निलेश लंके, संजय पाटील, सुरेश म्हात्रे, काँग्रेस के ठाणे लोकसभा  निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी विधायक सजीव जोसेफ, उमीदवार संदीप नाईक, शिवसेना(उ बा ठा) पार्टी के  जिल्हाप्रमुख विठ्ठल मोरे, राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के जिल्हाध्यक्ष  चंद्रकांत पाटील, पूर्व विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत समेत महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधी  उपस्थित थे।


सांसद सुप्रियाताई सुले ने अपने भाषण में कहा कि महाराष्ट्र की परंपरा सम्मान करने की है. एक महिला विद्यायक द्वारा सुनी नही जाने वाली ऐसी भाषामें कार्यकर्ताओं का अपमान किया जाता है इसपर अफसोस जताई. हमारे सामने मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का आदर्श है. लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा के कुछ नेताओ द्वारा महिला वर्ग का बार-बार अपमान किया जाता है.  सुप्रियाताई सुले ने सत्ताधारियों की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ वे लोकतंत्र की वकालत करते हैं और दूसरी तरफ संविधान के मुताबिक काम करने वालों पर हमला करते हैं.  उन्होंने बताया कि महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता में आने पर माताओं-बहनों के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करेगी और गरीब महिलाओं को प्रति माह तीन हजार रुपये दिये जायेंगे.  सुप्रियाताई ने संदीप नाईक की जीत का आश्वासन देते हुए कहा कि वह एक आदर्श विधायक के रूप में काम करेंगे.  उन्होंने विश्वास जताया कि संदीप नाईक का घोषणापत्र उनका वादा है और वह इसे पूरा ही करेंगे।


सिडको नवी मुंबई में बनाए अस्पताल- संदीप नाईक

उम्मीदवार संदीप नाईक ने बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह बेलापुर निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास और नागरिकों, कार्यकर्ताओं, महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं. महाविकास आघाड़ी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर महाविकास आघाड़ी की जीत के लिए काम कर रहे हैं. शरदचंद्र पवार ने हमेशा नवी मुंबई के विकास का साथ दिया है. नवी मुंबई में परियोजना पीड़ितों की जमीन बेचकर सिडको मालामाल हो गई.  लेकिन इस नवी मुंबई के लिए सिडको ने कभी मदद नहीं की. कोरोना संकट के दौरान हम और हमारे साथी राहत कार्यों के लिए प्रयासरत थे.  हालाँकि CIDCO ने इस संकट के दौरान नवी मुंबई में कोई अस्पताल स्थापित नहीं किया. सिडको अपने खर्च पर नवी मुंबई में एक अस्पताल बनाये और सरकार इसके रखरखाव का खर्च वहन करें ऐसी मांग संदीप नाईक ने की।


दुर्व्यवहार से नाराज दलित कार्यकर्ता 

सभा के दौरान विधायक द्वारा दलित कार्यकर्ता नरबागे को कथित तौर पर गाली देने का एक ऑडियो चलाया गया. इस ऑडियो में विधायक की बातचीत को सुनकर हर तरफ गुस्सा जाहिर किया जा रहा है।


Most Popular News of this Week