आज जनपद गाजीपुर के सदर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाहन पर जनता के बीच में घर-घर जाकर समाजवादी नीतियों वह भाजपा की जन विरोधी नीतियों को समाजवादी के युवा नेताओं ने उजागर करने का काम किया समाजवादी आवाहन साइकिल जनता का नेतृत्व कर रहे अभिनव सिंह सुखपाल यादव कन्हैया यादव शाहनवाज सोनू नरेंद्र कुशवाहा पम्मी पांडे राकेश यादव द्वारा किया गया अभी आवाहन यात्रा जुन्नु लाल चौराहा पार किया ही था कि तभी अचानक गाजीपुर के सीओ सिटी कोतवाल और दरोगा द्वारा समाजवादी नेताओं को रोकने का प्रयास किया गया इस पर विरोध करते हुए समाजवादी के नेताओं ने सड़क पर लेट कर पुलिसिया जुल्म का विरोध किया तथा व साइकिल यात्रा आगे ले जाने के लिए अड गए इन सभी घटनाक्रम के बीच में अचानक समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने पहुंचकर साइकिल यात्रा को पुनः आगे रवाना किया और प्रशासन को युवा नेताओं के आगे झुकना पड़ा