गोवंडी शताब्दी अस्पताल का एमआरआई मशीन महीनेभर से बंद

गोवंडी शताब्दी अस्पताल का एमआरआई मशीन महीनेभर से बंद, 

तत्काल मरम्मत ना होने पर होगा आंदोलन - अनिल पाटणकर


मुंबई। गोवंडी शताब्दी अस्पताल मुंबई मनपा के पूर्वी उपनगर में एक अस्पताल है. इस अस्पताल में चेंबूर, गोवंडी, मानखुर्द से कई मरीज इलाज के लिए आते हैं. इस इलाके की आबादी 10 से 15 लाख है. इन नागरिको को इस अस्पताल का बड़ा आधार हैं.  लेकिन अस्पताल का एमआईआर मशीन पिछले एक महीने से बंद है. इस एमआईआर मशीन की तुरंत मरम्मत करायी जाये.  जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिले.  अन्यथा इसके लिए बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. ऐसी चेतावनी घाटला के शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पूर्व नगरसेवक अनिल पाटणकर ने स्वास्थ्य उपायुक्त संजय कुन्हाडे को दी है।

शताब्दी अस्पताल का एमआईआर मशीन एक महीने से बंद है, जिसके कारण मरीजों के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी गोवंडी से घाटकोपर तक यात्रा करना बड़े खर्चे की बात है.  साथ ही बारिश और वाहनों की समस्याओं के कारण मरीजों का समय पर वहां पहुंच पाना असंभव हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए गोवंडी अस्पताल का एमआरआई मशीन को तुरंत मरम्मत कर मरीजों को उपलब्ध कर दिया जाए. ऐसी मांग अनिल पाटणकर ने संजय कुन्हाडे से किये है।


Most Popular News of this Week

शिवसेनेत २६०० हून अधिक...

शिवसेनेत २६०० हून अधिक महिलांचा प्रवेश, लाडकी बहीण योजनेने दिला...

राजनीतिक दलों के दबाव के कारण...

राजनीतिक दलों के दबाव के कारण अनाधिकृत विज्ञापनों पर कार्रवाई करने से मनपा...

नेरुल पुनर्निर्माण भवन के...

नेरुल पुनर्निर्माण भवन के मॉडल फ्लैट का विधायक नाईक के हाथों शुभारंभ नवी...

आत्महत्या के लिए मजबूर करने...

आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पती सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज,कार के...

एनएमएमटी बस से यात्रा करने...

एनएमएमटी बस से यात्रा करने वाली महिलाओं को टिकट दर में 50% की छूटनवी मुंबई।...

वेतन मांगने पर मजदूर पर वार 

वेतन मांगने पर मजदूर पर वार पनवेल। गांव जाने के कारण भंगार दुकान पर काम...