बीएमसी एम वेस्ट प्रभाग समिति अध्यक्ष महादेव शिवगण

बीएमसी एम वेस्ट प्रभाग समिति अध्यक्ष महादेव शिवगण 


मुंबई/आनंद श्रीवास्तव 

चेंबूर स्थित बीएमसी एम  वेस्ट प्रभाग समिति पद पर वार्ड 154 के अनुभवी और कार्यकुशल  नगरसेवक महादेव शिवगण विराजमान हो गए हैं. सात नगरसेवक वाले इस प्रभाग म बीजेपी के चार नगरसेवक हैं. जबकि शिवसेना के दो और कांग्रेस के एक नगरसेवक हैं, इसलिए महादेव शिवगण का फॉर्म भरना महज एक औपचारिकता ही मानी जा रही है. 

इस प्रभाग पर पहले बीजेपी के सुषम सावंत , उसके बाद राजेश फुलवारिया और अब  आशा मराठे  प्रभाग समिति अध्यक्ष बन चुके हैं. इसलिए वैसे भी महादेव शिवगण के लिए मात्र औपचारिकता ही बची थी. 

इस प्रभाग के लोगों का कहना है कि अनुभवी नगरसेवक महादेव शिवगण के इस पद पर आने से बेहतर ढंग से कार्य होंगे. 


Most Popular News of this Week