पीछे से आये मोबाईल झपटकर ले गए
पनवेल। कामोठे इलाके में चोरो और स्नेचरों की दहशत एक बार फिर बढ़ते देखा जा रहा है. फोन से बात करते मेडिकल जा रहे एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से आये चोर छीनकर फरार हो गए.इस संबंध में कामोठे पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है. प्राप्त जानकारी अनुसार कामोठे सेक्टर 9 के रहनेवाले योगेश आहेर बुधवार रात साढ़े 10 बजे अपने दोस्तों से फोन पर बात करते वंही पास के एक मेडीकल में दवाई लेने निकले थे. इतने में पीछे से मोटरसाइकिल से 2 चोर अचानक उनके पास आये.उनमें से एक ने उनके कान से मोबाईल झपट दोनों रफ़्तार से फरार हो गए।